क्यों चलते हैं बादल, इसका सच जानकर घूम जाएगा आपका सिर

क्यों चलते हैं बादल, इसका सच जानकर घूम जाएगा आपका सिर

आसमान में लंबे-चौड़े आकर के बादल अक्सर चलते हुए नजर आते हैं। ऐसा क्यों होता है?क्यों चलते हैं बादल, इसका सच जानकर घूम जाएगा आपका सिरदरअसल, इनके चलने का कारण हवा है। धरती हमेशा एक ही दिशा में घूमती है, लेकिन बादल नहीं। अगर बादल नहीं चलते, तो ये भी पृथ्वी की तरह एक ही दिशा में घूमते। बादल बनने में कुछ मिनट से लेकर कुछ घंटे तक लग सकते हैं।क्यों चलते हैं बादल, इसका सच जानकर घूम जाएगा आपका सिरबादल में मौजूद पानी समुद्रों, नदियों, तालाबों और झीलों से आता है। यह देखने में हल्का लगता है, लेकिन इसमें भी वजन होता है। यह एक से डेढ़ किलोमीटर लंबा-चौड़ा हो सकता है। बादल सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट करते हैं,क्यों चलते हैं बादल, इसका सच जानकर घूम जाएगा आपका सिर

 इसलिए ये सफेद दिखाई देते हैं।​ये लगभग 146 फीट प्रति सेकंड की गति से दौड़ सकते हैं। जब अरबों पानी की बूंदों से बादल मोटे हो जाते हैं, तब सूर्य की रोशनी इनमें चमक नहीं पाती। ऐसे में ये स्लेटी नजर आने लगते हैं। बादलों का स्लेटी होना यानी बारिश का होना।क्यों चलते हैं बादल, इसका सच जानकर घूम जाएगा आपका सिर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com