भारत और श्रीलंका के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट में आज खराब मौसम और बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो सका और लंच के बाद मैच देर से शुरू हुआ. पहले दिन 90 की बजाय 55 ओवर ही फेंके जा सकेंगे. सुबह बारिश के कारण ईडन गार्डन कवर से ढका हुआ था.
अगले 24 घंटे में भी बारिश का अनुमान है. यहां 21 सितंबर को भारत . आस्ट्रेलिया वनडे के दौरान भी बारिश हुई थी लेकिन मैच पर असर नहीं पड़ा था. दो साल पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. श्रीलंकाई टीम का ईडन गार्डंस पर यह पहला टेस्ट है.