ज़्यादातर लोगो को गोलगप्पे खाना बहुत पसंद होता है, गोलगप्पों का नाम सुनते ही उनके मुंह में पानी आ जाता है. आज तक आपने कई बार चटपटे स्वाद वाले गोलपप्पों को खाया होगा, पर आज हम आपको फ्रूटी गोलगप्पो की रेसिपी के बारे में आपको बताने जा रहे है, ये खाने में बहुत टेस्टी होते है और आप इन्हे आसानी से घर पर ही बना सकती है.
सामग्री
गोलगप्पे- 10 ,फ्रूटी- 500 मि.ली,पुदीना- ½ कप,हरा धनिया- ½ कप,हरी मिर्च- 4,आमचूर पाउडर- 2 टेबलस्पून
इमली पल्प- 1 टेबलस्पून,काली मिर्च- 1 टीस्पून,काला नमक- 1 टीस्पून,भूना हुआ जीरा- 1 टीस्पून,नींबू का रस- 1 टेबलस्पून
विधि
1- फ्रूटी गोलगप्पे बनाने के लिए सबसे पहले पुदीना,धनिया,भूना हुआ जीरा,आमचूर,नींबू का रस,काला नमक और हरी मिर्च को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें.
2- अब इन्हे मिक्सी से निकालकर एक बर्तन में डाल लेयर फिर इसमें इमली के पल्प में फ्रूटी,नींबू का रस,काली मिर्च और पीसी हुई सामग्री डालकर अच्छे से मिलाये.
3- लीजिये आपका गोलगप्पों का पानी तैयार है.