अगर आप दिन रात मेहनत में ल्रगे रहते हैं और इसके बावजूद भी आपका बिजनेस सही से नहीं चल रहा, पैसों की हमेशा तंगी रहती है तो इसका एक कारण आपकी जमीन भी हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस जमीन पर आप व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं और अगर वह जमीन दोषपूर्ण हो तो आपकी मेहनत और योग्यता के अनुसार लाभ नहीं मिलता है। इसलिए व्यवसाय या फैक्ट्री स्थापित करने से पहले इस तरह से जमीन की अच्छी तरह जांच परख कर लें।वास्तु विज्ञान के अनुसार ऐसी जमीन पर फैक्ट्री लगानी चाहिए, जहां की जमीन में नमी हो। शुष्क, बंजर और कटी- फटी जमीन फैक्ट्री के लिए अच्छी नहीं होती है। ऐसी जमीन में फैक्ट्री लगाने से बार-बार परेशानी आती है। जिस जमीन पर फैक्ट्री स्थापित करने जा रहे हैं, उसका आकार भी काफी मायने रखता है।