राजकोट टी-20 में मैच हारने के बाद से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वीवी एस लक्ष्मण समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने दबी जुबान धोनी की धीमी बल्लेबाज को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. वीरेंद्र सहवाग ने भी इशारों-इशारों में धोनी की बल्लेबाजी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीधे सवाल उठाने के बजाय टीम प्रबंधन को सलाह दी है कि वो धोनी को टी-20 में उनकी भूमिका के बारे में बताए.
सहवाग की धोनी को सलाह
सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी को सलाह दी कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद से ही पीटना शुरू करें और भारतीय टीम प्रबंधन से भी कहा कि दबाव में चल रहे पूर्व कप्तान को टी20 टीम में उनकी भूमिका के बारे में बताए.
टीम प्रबंधन पर भी सहवाग का तंज
धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 37 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन टीम में उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सहवाग ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘धोनी को टीम में अपनी भूमिका समझनी होगी, उन्हें बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शुरू ही में तेजी से रन बनाने होंगे. टीम प्रबंधन को उन्हें इस बारे में बताना होगा.’
हालांकि सहवाग ने यह भी कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को धोनी की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया को इस समय एम एस धोनी की जरूरत है, टी20 क्रिकेट में भी. वह सही समय आने पर संन्यास लेंगे और कभी किसी युवा खिलाड़ी का रास्ता नहीं रोकेंगे.’
कोहली ने हार को बल्लेबाजों के लिए ठहराया था जिम्मेदार
कोहली ने राजकोट में हार के बाद स्वीकार किया था कि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सभी खिलाड़ियों के योगदान देने की जरूरत पर जोर दिया. न्यूजीलैंड ने श्रृंखला की शुरुआत दुनिया की नंबर एक टी20 टीम के रूप में की थी लेकिन इसके बाद यह रैंकिंग पाकिस्तान को गंवा दी. टीम हालांकि अंतिम मैच में भारत को हराकर एक बार फिर शीर्ष पर काबिज हो सकती है.’