रेलवे अपनी स्वर्ण शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का कायाकल्प करने जा रहा है। अब स्वर्ण शताब्दी के बाद स्वर्ण राजधानी ट्रेन भी चलाई जाएंगी, जिन पर 25 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
आज से शुरू होगी स्कीम
रेलवे कुछ चुनिंदा राजधानी और शताब्दी ट्रेनों को अपग्रेड करेगा। प्रत्येक ट्रेन के अपग्रेडशन पर 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी शुरुआत नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस से की जाएगी। इसको गोल्ड स्टैंडर्ड ट्रेन के नाम से जाना जाएगा। रेलवे का जोर मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों पर होगा, जो सौंदर्य, स्वच्छता और मनोरंजन हैं।
मिलेगी यह सुविधा
– इन ट्रेन में यात्रियों को उच्च स्तर की कैटरिंग सुविधा मिलेगी।
– कैटरिंग के लिए ट्रॉली सर्विस शुरू की जाएगी।
– वाई-फाई के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा यात्रियों को पूरे रूट पर दी जाएगी। इसके अलावा एचडी इंटरटेनमेंट की सुविधा दी जाएगी।
– यात्रियों को ऑनबोर्ड मनोरंजन की सुविधा
– टॉयलेट्स में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए गए हैं।
– यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरा और अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी।
– फ्लोरेसेंट स्ट्रिप फर्श पर लगाई गई हैं, ताकि रात के अंधेरे में यात्रियों को आने-जाने में सुविधा रहे।
– टॉयलेट्स में डस्टबिन और पर्सनल कवर होंगे।
– कोच के अंदर बदबू रोकने के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम लगाया गया है।
– दृष्टिहीन लोगों के लिए ब्रेल लिपि में साइन सिस्टम लगाये गये हैं।