एटीएम ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. इसकी वजह से बैंक जाने दौड़-भाग काफी कम हो गई है. 24 घंटे में हम कभी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पैसा डाल भी सकते है. लेकिन कई बार आप अपना एटीएम कार्ड साथ रखना भूल जाते है. अगर आप भी कभी ऐसी ही कंडीशन में फंस जाए तो परेशां होने की जरुरत नहीं है. आज कल कई बैंक बिना एटीएम कार्ड के भी पैसा निकलने कि सुविख्या मुहैया करा रहे है. जिनके जरिये आप बिना कार्ड भी आसानी से पैसा निकाल सकते है.
बैंक में रजिस्टर होना है जरूरी
इस सुविधा को पाने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में खुद को रजिस्टर करना होगा जिसमे आपका खता है. यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा या इंटरनेट बैकिंग की मदद से भी हो सकेगा.
पिन नंबर मिलेगा
एक बार बैंक में रजिस्टर होने के बाद कस्टमर को 4 अंकों का एक पिन नंबर मिलता है. यह नंबर एटीएम पिन की ही तरह होगा.
मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें
एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको उस बैंक से जुड़ी एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी होती है. यूजर्स को इसके लिए एसएमएस ऑप्शन भी दिया जाता है. इसके माध्यम से बैंक इस एप्लीकेशन का वेब लिंक आपके मोबाइल पर भेज देता है.
अब निकल सकते है पैसे
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ठीक एटीएम कार्ड जैसी ही सुविधाएं एमपिन से मिलेगी. इसकी मदद से यूजर इंट्रा बैंक, मोबाइल टू मोबाइल, मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर और नेट इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रासफर सभी कर सकेंगे.