पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी करार दिए गए क्रिकेटर खालिद लतीफ पर आजीवन प्रतिबंध चाहता है. खालिद पर लाइफ बैन के लिए उसने याचिका दायर की है. खालिद पर फिलहाल पांच साल का प्रतिबंध और दस लाख रुपये का जुर्माना लगा है. पीटीआई के मुताबिक पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्र निर्णायक के माध्यम से आजीवन प्रतिबंध लगाने की याचिका दाखिल की है.
उन्होंने कहा, ‘हम खालिद पर पांच साल के प्रतिबंध और जुर्माने की रकम से संतुष्ट नहीं हैं. हमारी नीति साफ है कि हम भ्रष्टाचार में लिप्त खिलाड़ियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम नहीं चाहते की भ्रष्टाचाररोधी आचार संहिता के तहत दोषी पाए गए खिलाड़ी को फिर से खेलने का मौका मिले.’
रिजवी ने कहा, ‘हम दूसरों के लिए उदाहरण पेश करना चाहते हैं. लतीफ और बल्लेबाज शर्जील खान को तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण ने स्पॉट फिक्सिंग और दूसरी भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत मैच फिक्सिंग का दोषी पाया है.’