सेल्फी का क्रेज सोशल मीडिया पर खूब देखा गया है लेकिन लोगों ने अब इस सेल्फी में गायों को भी शामिल कर लिया है। हाल में कोलकाता के एक गैर सरकारी संगठन ने गायों को बचाने और गोजातीय जानवरों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है।
सेल्फी कि इस प्रतियोगिता को ‘सेल्फी विद गाय’ का नाम दिया गया है। इस मुहिम को ‘काउफाई’ का उपनाम नाम भी दिया गया है। मुहिम को शुरू करने वाले एनजीओ ‘गौ सेवा परिवार’ ने बताया कि उन्हें इस मुहिम पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
एनजीओ से जुड़े अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि गाय सुरक्षा को राजनीति या धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। सामाजिक और वैज्ञानिक उपयोग के लिए गाय की सुरक्षा किए जाने की जरूरत है।