
दुबग्गा मंडी के थोक कारोबारी अतीक सिद्दीकी के मुुताबिक छत्तीसगढ़ में बारिश के चलते नए आलू की फसल खराब हो गई है। इसके चलते बृहस्पतिवार को ही थोक मंडी में आलू ने 150 से 200 रुपये क्विंटल की छलांग लगाई। महंगाई का दूसरा कारण यूपी से बिहार को आलू की सप्लाई भी है। 15 दिन बाद पंजाब से आलू आने के बाद दाम घटेंगे।
सहालग के चलते खाद्य वस्तुओं की मंडी खरीदारों से चहक उठी है। लेकिन सहालग अपने साथ महंगाई लाई है। खाद्य वस्तुओं के मुरलीनगर मार्केट के खुदरा कारोबारी आनंद कुमार के मुताबिक आटा, मैदा, रवा, चीनी, सरसों तेल, रिफाइंड की थोक कीमत में एक नवंबर से दो फीसदी तक बढ़ोतरी होने जा रही है। इससे खुदरा बाजार में इनकी कीमत दो रुपये किलो तक बढ़ जाएगी। सहालग के चलते इनकी डिमांड बढ़ गई है, लेकिन आवक में कमी से कीमतें बढ़ सकती है।
खुदरा रेट प्रति किलो रुपये में
सब्जी बुधवार बृहस्पतिवार
आलू 10-12 14-16
टमाटर 40-50 50-60
लौकी 10-15 20-25
कद्दू 15-20 25-30
तोरई 15-20 25-30
लोबिया 30-40 60-80
नोट: रेट आंकड़ों का स्रोत कारोबारी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal