बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को बहुत बड़ा सदमा लगा है। दुख की इस घड़ी में उनका ढांढस बढ़ाने के लिए काफी बॉलीवुड सेलीब्रेटिज शामिल हुए।

गौरतलब है कि बीते दिन रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान शामिल हुए। उन्होंने नम आंखों से राम मुखर्जी को अंतिम विदाई दी। रानी मुखर्जी और शाहरुख ने चलते-चलते, वीर जारा और कुछ-कुछ होता जैसी फिल्में साथ की हैं।

शाहरुख खान के अलावा आमिर खान भी रानी का ढांढस बढ़ाने के लिए उनके घर आये। आमिर ने भी रानी के पिता को अंतिम सम्मान दिया। रानी और आमिर की जोड़ी तलाश, गुलाम और मंगल पांडे जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी है।
बात करें नए एक्टर्स की तो, फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के एक्टर रणवीर सिंह भी रानी के घर पहुंचे।

शिल्पा ने भी रानी के इस दुख भरे समय में साथ दिया और उनके पिता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची।

फिल्म स्टार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राम मुखर्जी के निधन पर ट्वीटर पर शोक प्रकट किया। ममता ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व फिल्म मेकर राम मुखर्जी का अचानक निधन हो गया, मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।
आपको बता दें फिल्म निर्माता और निर्देशक राम मुखर्जी का रविवार सुबह स्वस्थ्य बिगड़ने के कारण निधन हो गया था। उनकी उम्र 84 साल थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

