एजेंसी/ वेलिंगटन : लंदन ओलंपिक बी.एम.एक्स रजत पदक विजेता न्यूजीलैंड की सारा वॉकर चोट के कारण रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. 27 वर्षीय वॉकर को कोलंबिया में विश्व चैंपियनशिप में अभ्यास के दौरान कंधे में चोट लग गई और वह अपनी तीनों क्वालिफाइंग रेसों में पांचवे स्थान पर रही जिसके चलते वह क्वार्टरफाइनल में स्थान नहीं बन सकीं. और उनका रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने का सपना अधूरा ही रह गया.
आप को बात दें कि रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए किसी भी खिलाड़ी को चैंपियनशिप में शीर्ष 2 स्थान में से एक हासिल करना था.
वॉकर गत ओलंपिक खेलों के बाद से ही चोट से परेशान हैं और उन्हें गत फरवरी में अभ्यास के दौरान बाजू की हड्डी टूटने के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी. उस दौरान उन्हें 11 फ्रेक्चर आए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal