नई दिल्ली : गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए रण तैयार हो चुका है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात से ही मोदी सरकार पर वार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच बीजेपी के लिए खुशखबरी आई है। गुजरात में हुए निकाय उपचुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। कुल 8 सीटों में से बीजेपी ने 6 सीटें जीती हैं।
बीजेपी ने 7 जिलों की 7 नगर निगम चुनाव में 5 सीटें जीत ली हैं। इसके अलावा भी एक तालुका सीट पर जीत हासिल की है। इससे पहले इन आठ सीटों पर बीजेपी का दो ही सीटों पर कब्जा था। बीजेपी ने बोरियावी, माहुधा, विजापुर, पाटन, तलाला सीट पर जीत दर्ज की। इसके अलावा गांधीनगर जिले की रंधेजा तालुका पर भी BJP जीती।
इससे पहले बीजेपी ने महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में भी जीत दर्ज की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महाराष्ट्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी को शुक्रिया किया। और कहा कि ये जीत लोगों के आपके प्रति विश्वास की जीत है।