8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बेहतर मौका, 21 हजार सैलरी

तमिलनाडु  सहकारी दूध प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (आविन मिल्क) में 8वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने में इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें। 

पदों का विवरण: ड्राइवर, सीनियर फैक्‍ट्री असिस्‍टेट, जूनियर एक्जीक्यूटिव, तकनीशियन जीआर-द्वितीय, एक्‍जीक्‍यूटिव, डिप्‍टी मैनेजर और मैनेजर

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना जरूरी। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

नौकरी करने का स्थानः तमिलनाडु

 

ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी इस पते पर General Manager ,VIRUDHUNAGAR DCMPU, Srivilliputtur Dairy, Madurai Road, Meenakshipuram(P.O), Srivilliputtur – 626 125  भेजें।

अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2017

 

चयन प्रक्रियाः चयन लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा पर आधारित होगा

आवेदन शुल्कः ओसी / एमबीसी / बीसी से संबंधित उम्मीदवारों को 250 रुपये (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये) डिमान्ड ड्राफ्ट के माध्यम से, महाप्रबंधक, विरुधुनगर डीसीएमपीयू और श्रीविल्लिपुत्तूर में देय राशि का भुगतान करना होगा।

 

सैलरी: 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2400

संबंधित वेबसाइट का पताः http://www.aavinmilk.com/

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com