ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी डैन इवांस पर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने एक परिक्षण में कोकेन लेने का दोषी पाए जाने के कारण एक साल का प्रतिबंध लगाया है। आईटीएफ ने एक बयान में कहा है, “उनके नमूने में कोकेन और उसके अंश पाए गए।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्रिटिश के चौथे नंबर के खिलाड़ी 27 साल के इवांस का 24 अप्रैल को बार्सिलोना में ओपन में हुआ परिक्षण सकारात्मक निकला था। उनका प्रतिबंध भी उस दिन से ही शुरू होगा।” बयान में कहा गया है, “इस बात पर सहमति बनी की एक साल का प्रतिबंध उन पर लगाया जाए, जिसकी शुरुआत 24 अप्रैल से होगी।”
इसे भी देखें:- BCCI से हुई ये बड़ी गलती: कंफ्यूजन में दे दी गलत खिलाड़ी को टीम में जगह
वह 23 अप्रैल 2018 की मध्यरात्रि से कोर्ट पर लौट सकते हैं। बार्सिलोना ओपन और बाकी के टूर्नामेंट में इवांस द्वारा जीती गई इनामी राशि को रद्द कर दिया गया है।