टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल ने अपने चुनिंदा प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान उतारा है, जिसमें हर दिन 4GB डेटा दिया जाएगा. एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला जियो के 999 रुपये वाले प्लान से रहेगा. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 90 दिन के लिए 90GB डेटा दिया जाता है.
जब अखिलेश बोले: बीएचयू में छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज निंदनीय, बल से नहीं बातचीत से होगा हल
टेलीकॉम टॉक कि रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल प्री-पेड ग्राहकों को 28 दिन के लिए हर दिन 4GB 3G/4G दिया जाएगा, यानी कुल 112GB डेटा. हालांकि ध्यान रहे ये प्लान केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही है. इस प्लान की कीमत 999 रुपये है साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दिया जा रहा है.
ग्राहक अगर इस प्लान को एयरेटल पेमेंट्स बैंक जरिए रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा. यदि आप जानना चाहें कि ये प्लान आपके लिए वैलिड है या नहीं एयरटेल रिचार्ज पोर्टल पर जाएं, अपना नंबर डालें और ब्रोज़ पैक सेक्शन में जाकर इंटरनेट सेलेक्ट करें. इसे मायएयरटेल ऐप में भी जाकर चेक किया जा सकता है.
इसके अलावा एयरटेल ने 695 रुपये, 795 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये जैसे दूसरे प्लान्स भी पेश किए हैं. 695 रुपये वाले प्लान में एयरटेल टू एयरटेल लोकल और STD अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 84 दिन के लिए 500MB 2G/3G/4G डेटा दिया जा रहा है. इसी तरह 795 रुपये वाले प्लान में बाकी फायदे 695 रुपये वाले प्लान की तरह ही रहेंगे केवल डेटा 500MB की जगह 1GB दिया जाएगा.