क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर ने खूब नाम कमाया। आज देश ही नहीं दुनिया में उन्हें लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। क्रिकेट के इतिहास में उन्होंने अपने बल्ले की दम से रन बरसाए हैं। यही वजह है कि क्या बच्चे क्या बड़े सभी उन्हें पसंद करते हैं। हाल ही में एक छह साल की लड़की ने अपनी फेवरेट सचिन को प्यारा सा एक लेटर लिखा है। लेटर में तारा ने सचिन को “सचिन ए बिलियन ड्रीम्स” के बारे में लिखा है। जब सचिन ने ये लेटर पढ़ा, तो वे भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर ये लेटर पोस्ट कर दिया।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अनुष्का के टूटे सपने, इस महिला क्रिकेटर ने विरट को सबके सामने कर दिया परपोज, और…
तारा के इस रंगीन लेटर और बच्चों जैसी टेढ़ी-मेढ़ी राइटिंग में लिखा है कि आपकी फिल्म देखकर मैं काफी खुश हुई। जब मैंने आपकी बचपन की शरारतें देखीं तो बहुत हंसी और जब आपके आखिरी मैच से जुड़े लम्हों को देखा तो मैं रोने लगी। इसके बाद लड़की ने बड़ी ही भोलेपन से मास्टर ब्लास्टर और उनके परिवार से मिलने की गुजारिश की।
ये भी पढ़े: IND vs AUS: पहले 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का एेलान, अश्विन पर टिका है सस्पेंस
इस भावुक लेटर पर सचिन को सचिन ने खुद सचिन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट किया। और साथ ही सचिन ने लड़की को टि्वट के जरिए जवाब दिया और बायोपिक देखने के लिए तारा का शुक्रिया किया। सचिन की फिल्म को दर्शकों से पहले ही काफी वाहवाही मिल चुकी है।