मुंबई। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105 अंक बढ़कर खुला। कुछ देर बाद यह कमजोर हुआ और खबर लिखे जाने तक 21 अक चढ़कर 31588 और निफ्टी 9 अंक चढ़कर 9859 के स्तर पर कारोबार करते दिखे।देखें, क्या है अमेरिका की कुंडली में, आने वाले 30 दिन होंगे भारी, ले सकते है ये बड़े गलत फैसले…
अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी स्मॉल कैप और मिड कैप दोनों में तेजी देखने को मिल रही है। मिड कैप में 0.34 फीसद तो स्माल कैप में 0.46 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।
अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.07फीसद), एफएमसीजी (0.14 फीसद), आईटी (0.56 फीसद), मैटल (0.08 फीसद), फॉर्मा (1.32 फीसद) और रियल्टी (0.04 फीसद) में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी बैंक (0.07 फीसद), फाइनेंस सर्विस (0.20 फीसद) और पीएसयू बैंक (0.17 फीसद) में गिरावट देखने को मिल रही है।
मजबूती के साथ खुला रुपया: गुरुवार के कारोबार में रुपया भी मजबूती के साथ खुला। आज रुपया 7 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 64.04 के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार 1 पैसे गिरकर 64.11 के स्तर पर बंद हुआ था।