छह ऑस्कर अवॉड्र्स जीतने वाली फिल्म ला ला लैंड की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस घोषित किया है. 28 साल की इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पिछले एक साल में 2.6 करोड़ डॉलर (166.4 करोड़ रुपए) कमाए हैं.
एमा स्टोन ला ला लैंड में बेहतरीन अभिनय के लिए सराही गई थीं. उन्होंने इस साल जेंडर इक्वेलिटी के लिए भी आवाज उठाई थी. एमा स्टोन ने बताया था कि उनके मेल स्टार की सेलेरी कट की गई थी, ताकि एमा और उन्हें बराबर सेलेरी मिल सके.
अब बच्चों के सोने के बाद आएगा टीवी का विवादित शो ‘पहरेदार पिया की’…
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेनिफर एनिस्टन हैं. उन्होंने पिछले एक साल में 2.55 करोड़ डॉलर कमाए हैं. वे अमेरिकन सिटकॉम फ्रेंड्स से लगातार रॉयल्टी पा रही हैं. ड्रामा फिल्म द यलो बर्ड में भी नजर आईं. इसके अलावा वे अमीरात एयरलाइन्स की ब्रैंड एम्बेसडर भी हैं. इस लिस्ट में जेनिफर लॉरेंस तीसरे नंबर पर आ गई हैं, जबकि पिछले दो सालों से वे टॉप पर बनी हुई थीं. लॉरेंस ने पिछले एक साल में 2.4 करोड़ डॉलर कमाए हैं. ये उस रकम से ठीक आधा है, जो उन्होंने 2016 में कमाई थी. 2016 में उन्होंने 4.6 करोड़ डॉलर कमाए थे.
एमा की फिल्म ने दुनियाभर में 445 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है. इस फिल्म के लिए एमा ने कई ऑडिशन दिए थे. ला ला लैंड को ऑस्कर अवॉर्ड में 14 नॉमिनेशन मिले थे. एमा हॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्ट्रेस को एक जैसी फीस देने के लिए आवाज उठा रही हैं. वे कई मौकों पर यह मांग कर चुकी हैं.