बॉलीवुड फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ आज रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. यह एक हास्य-व्यंग्य फिल्म है जो ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के महत्व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है.
फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता भारत अभियान से प्रेरित है. ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें शौचालय जैसे सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है. फिल्म यूपी के एक छोटे से गांव की है जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे आज भी इस देश के कई इलाकों में शौचालय तक नहीं हैं, जिसके कारण एक महिला को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी के साथ आपको भूमि और अक्षय की प्यारी सी लव स्टोरी भी दिखाई देगी जो इस शौचालय वाले मुद्दे को आगे बढ़ाने का आधार है.
अभी-अभी: आई बड़ी खबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पद से देगे इस्तीफा…
फिल्म की कहानी यूपी के मथुरा पर बेस्ड है. फिल्म का काफी हिस्सा मथुरा में शूट किया गया है. अक्षय कुमार करीब 15 दिनों तक नन्दगांव और बरसाना में फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेमकथा’ की शूटिंग के लिए मौजूद थे.