जाते-जाते ‘धुरंधर’ ने किया एक और कमाल, वीकडे पर लग गई लॉटरी

आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) खाड़ी देशों में रिलीज न होने के बावजूद धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म ने ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि विदेशों में भी अपने कलेक्शन से हर किसी को चौंका दिया है। फिल्म एक महीना बीतने के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।

धुरंधर की कमाई ने फिर पकड़ी रफ्तार

सोमवार की कमाई में गिरावट के बावजूद, रणवीर सिंह की फिल्म ने दुनिया भर में 1240 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पठान और जवान के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा यह आमिर खान की दंगल के बाद हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है।

वहीं नए साल के मौके पर अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा की इक्कीस भी रिलीज हुई इसके बावजूद, धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। इक्किस को ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

कितना रहा 34वें दिन का कलेक्शन?

वहीं 32वें दिन धुरंधर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ। फिल्म भारत में सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड बनाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के अनुसार धुरंधर ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 831.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 6 जनवरी को धुरंधर ने भारत में 5.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा-2 ने हिंदी भाषा में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 821 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं 34वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने 34वें दिन 3.49 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 839.64 करोड़ रुपये हो गया है।

कब आएगा दूसरा पार्ट?

धुरंधर में रणवीर सिंह हमजा का किरदार निभा रहे हैं, जो कराची के आतंकी गिरोहों में घुसपैठ करने वाला एक भारतीय जासूस है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस जासूसी थ्रिलर में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका दूसरा भाग मार्च 2026 में रिलीज होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com