दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का सितम, 500 मीटर विजिबिलिटी

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है। साथ ही वायु प्रदूषण की मार भी दिल्लीवालों को झेलनी पड़ रही है। आज सुबह भी घने कोहरे की मोटी चादर ने राजधानी को ढक लिया है। जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। दिल्ली के धौला कुआं, द्वारका एक्सप्रेसवे, कर्तव्य पथ और अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों में कोहरा दिखा।

मंगलवार सुबह दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 2026 गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है। इसके अलावा कोहरे के दौरान ट्रेन की आवाजाही को कम करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली में सुबह साढ़े 10 बजे दृश्यता में सुधार देखने को मिला। पालम इलाके में 500 मीटर हल्की धुंध दिखी तो वहीं दूसरी तरफ सफदरजंग में 350 मीटर विजिबिलिटी दर्ज हुई।

फरीदाबाद में कोहरे से बढ़ीं टेंशन
फरीदाबाद में लगातार तीन दिन से गिर रहे घने कोहरे से यातायात प्रभावित हो रहा है। सामने से कुछ ही मीटर की दूरी पर भी कुछ भी नहीं दे रहा है। जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दृश्यता बहुत कम होने पर सुबह-सुबह कामकाज व अन्य कार्यों के लिए जा रहे दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली एयरपोर्ट से 118 फ्लाइट्स रद्द
दिल्ली में कोहरे की वजह से एक बार फिर फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के चलते कई फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 60 अराइवल, 58 डिपार्चर कैंसिल हो गए हैं और 16 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।

शीतलहर-कोहरे का कहर, 600 उड़ानें व 100 ट्रेनें प्रभावित
पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है। रविवार रात सीजन का सबसे घना कोहरा छाया रहा। कई जगह दृश्यता शून्य तक गिर गई। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते रहे, दिल्ली में ही 600 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं और 100 से अधिक ट्रेनें भी निर्धारित समय से देर से चलीं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा से लेकर पंजाब, झारखंड और बिहार में शीतलहर के चलते लोग ठिठुरते रहे।

मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर मंगलवार को दिन के तापमान में सामान्य से 4-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक बेहद घना कोहरा रहा। जम्मू में दृश्यता 50 मीटर, हिमाचल के बिलासपुर में 40 मीटर, उत्तराखंड के देहरादून में 50 मीटर दर्ज की गई।

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज महल घने कोहरे में छिपा दिखा। आगरा में ताज महल के पास दृश्यता 30 मीटर, मेरठ में 40 मीटर तो हरियाणा के हिसार में 40 मीटर, चंडीगढ़ में 30 मीटर और दिल्ली के पालम और सफदरजंग में 50 मीटर दर्ज की गई। पंजाब के अमृतसर, आदमपुर, हलवारा, पठानकोट और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कई क्षेत्रों में दृश्यता शून्य रही।

दिल्ली में एक्यूआई फिर 400 के पार
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार भी पड़ रही है। सोमवार शाम चार बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 401 और नोएडा का 410 रहा। गुरुग्राम में एक्यूआई 318, ग्रेटर नोएडा में 356, गाजियाबाद में 393 और मेरठ में 316 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है।

दिल्ली हवाईअड्डे पर 128 उड़ानें रद्द
घने कोहरे के कारण अकेले दिल्ली हवाईअड्डे पर 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें आगमन और प्रस्थान की 64-64 उड़ानें शामिल थीं। आठ उड़ानों को दूसरे शहरों में भेजा गया। लगभग 470 उड़ानें विलंबित हुईं। इनमें प्रत्येक उड़ान के प्रस्थान में औसतन 24 मिनट की देरी हुई। इंडिगो एयरलाइन ने कहा, खराब मौसम के कारण उसे अपने नेटवर्क में 80 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, इनमें से लगभग आधी दिल्ली हवाईअड्डे से थीं।

राजधानी एक्सप्रेस भी 16 घंटे तक लेट
साल के आखिरी सप्ताह में पड़ रहे घने कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। तेजस से राजधानी एक्सप्रेस तक देर से चल रही हैं। यह देरी 16-16 घंटों तक की हो रही है।आनंद विहार सैरंग राजधानी एक्सप्रेस 12.30 घंटे लेट चल रही थी। नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 15.30 घंटे, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे और नई दिल्ली सियालदह राजधानी 16 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही थीं। संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और अमृत भारत जैसी ट्रेनों का भी यही हाल है। ट्रेनें औसतन 8-10 घंटे की देरी से चल रही हैं। आम यात्रियों को सर्दी में परेशानी झेलनी पड़ी।

दिल्ली में प्रदूषण के हॉटस्पॉट बने टोल प्लाजा : आप
दिल्ली में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी और दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा आज प्रदूषण के बड़े हॉटस्पॉट बन चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भाजपा की एमसीडी इन्हें बंद करने या टोल वसूली रोकने को तैयार नहीं है।

आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली पहले ही गंभीर वायु प्रदूषण की मार झेल रही है। ऐसे में टोल प्लाजा पर जाम लगना और वाहनों का रुकना हालात को और बदतर बना रहा है। सौरभ भारद्वाज ने वीडियो के माध्यम से गाजीपुर टोल प्लाजा की जमीनी हकीकत भी सामने रखी। वीडियो में आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता मौके पर जाकर वहां की स्थिति दिखाता है, जहां वाहनों की लंबी कतारें नजर आती हैं। कार्यकर्ता ने कहा कि एक तरफ दिल्ली की जनता जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित एमसीडी टोल नाकों से पैसे वसूलने में लगी है। आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा को दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं है। उनका पूरा ध्यान केवल कमाई पर केंद्रित है।

‘टोल प्लाजा पर आप की बयानबाजी भ्रामक’
महापौर राजा इकबाल सिंह ने टोल प्लाजा और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों को लेकर आम आदमी पार्टी की बयानबाजी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर आम आदमी पार्टी राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है, जो अत्यंत निंदनीय है। महापौर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने नगर निगम को टोल प्लाजा बंद करने का कोई प्रत्यक्ष आदेश नहीं दिया है। अदालत ने केवल यह कहा था कि एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक नौ टोल प्लाजाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाए। इस संबंध में नगर निगम ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया है।

घने कोहरे का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने तीन दिन तक घने कोहरे और एक दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को भी घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, जबकि अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

बीते दिन ऐसा रहा मौसम का हाल
सोमवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। सुबह के समय कुछ स्थानों पर घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। दोपहर आते-आते धूप निकली, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली। दिन के समय भी पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं ने खासा परेशान किया।

एक जनवरी को हो सकती है बारिश
दिल्ली में नए साल पर मौसम खराब रहने के आसार हैं। हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से दिल्ली में 31 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे और एक जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 18 से 20 डिग्री के बीच जबकि न्यूनतम 3 डिग्री बढ़कर 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक सिमट गई

हाईवे और आउटर रिंग रोड पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी

सुबह के समय दफ्तर जाने वालों को देरी

कोहरे के कारण छोटी टक्करों का खतरा बढ़ा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील
फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें
तेज़ रफ्तार और ओवरटेकिंग से बचें
मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें
ठंड और प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल

कोहरे के साथ-साथ ठंड और बढ़ते प्रदूषण ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। सुबह-शाम की ठंड में बुज़ुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com