दिल्ली: लाल किला के पास हुए बम धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए रास्ते को आखिरकार शनिवार दोपहर से फिर खोल दिया गया है। दोपहर 1 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात को पूरी तरह बहाल कर दिया गया, जिसके बाद क्षेत्र में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है। लाल किला और चांदनी चौक की ओर जाने वाले मार्ग खुलते ही दुकानों के बाहर भीड़ बढ़ने लगी, वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई और विदेशी पर्यटकों ने भी दोबारा इस ऐतिहासिक क्षेत्र की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।
ग्राहकों की चहल-पहल शुरू
धमाके के बाद से क्षेत्र में तनाव और अनिश्चितता का माहौल था, लेकिन रास्ता बहाल होने के साथ ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। चांदनी चौक और आसपास के बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल देखने को मिली। हालांकि, लाजपत राय मार्केट अभी भी बंद है। व्यापारी संगठन के अनुसार यह बाजार सोमवार से खोला जाएगा।
मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 को फिर से खोल दिया
उधर, दिल्ली मेट्रो ने भी लाल किला मेट्रो स्टेशन पर प्रतिबंध हटाते हुए गेट नंबर 2 और 3 को फिर से खोल दिया है। इससे रोजाना मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेट्रो गेट बंद होने से उन्हें लंबा चक्कर लगाकर निकलना पड़ रहा था, लेकिन अब सामान्य परिवहन व्यवस्था बहाल होने से राहत महसूस हो रही है।
नेताजी सुभाष मार्ग से आवाजाही शुरु
यातायात पुलिस की जारी निर्देशिका के अनुसार, 11 नवंबर से सुरक्षा और परिचालन कारणों के चलते छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू थे। पुलिस ने बताया कि सभी आवश्यक जांच और सुरक्षा मूल्यांकन के बाद मार्ग को आज पुनः खोलने का निर्णय लिया गया। अब वाहन चालक अपनी आवश्यकतानुसार नेताजी सुभाष मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है।
खिल उठे व्यापारियों के चेहरे
मार्ग खुलने की सूचना मिलते ही व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। कई दुकानदारों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ग्राहक संख्या बहुत कम हो गई थी, जिससे व्यापार पर बड़ा असर पड़ा। अब मार्ग और मेट्रो गेट खुलने से उम्मीद है कि बाजारों में जल्द ही पहले जैसी रौनक वापस लौटेगी। लाल किला इलाके में परिवहन व्यवस्था और बाजार गतिविधियों का सामान्य होना स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal