चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी नूबिया शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन नूबिया m2 स्मार्टफोन को भारत में एक्सक्लूसिव रूप से ‘एमेजन प्राइम डे’ पर लॉन्च कर रहा है. इसकी कीमत 22,999 रुपये होगी. ये स्मार्टफोन 10 जुलाई की शाम 6 बजे से 11 जुलाई की आधी रात तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
नूबिया M2 में क्या है खास?
नूबिया m2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 ओएस है जो कंपनी के ओएस नूबिया UI 4.0 पर चलता है. डिवाइस में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्लस है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 4 जीबी रैम दी गई है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका एक लेंस कलर इंफॉर्मेशन को कैप्चर करता है तो दूसरा मोनोक्रोम को कैप्चर करता है. दोनों ही लेंस को f/2.2 अपर्चर दिया गया है. अब फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘मॉम’ की धीमी शुरुआत, जानें- कितनी हुई कमाई
ये 64 जीबी और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है. जिसे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, टाइप-सी और जीपीएस कनेक्टीविटी की गई है. ये डिवाइस होमबटन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. पावर के लिए 3630mAh की बैटरी दी गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal