बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए बुलाया है। अधिकारियों के अनुसार सूद को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
इन मशहूर हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया
प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध इंटरनेट सट्टेबाजी साइटों पर जांच करते हुए मशहूर हस्तियों अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौतेला के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना से प्रतिबंधित सट्टेबाजी साइटों के साथ प्रमोशनल कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित चल रही जांच के तहत पूछताछ की गई है।
उर्वशी रौतेला नहीं हुईं पेश
ईडी ने जांच के सिलसिले में हाल के हफ्तों में पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ की है। सोमवार को एजेंसी ने पूर्व टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया, जबकि बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा मंगलवार को पेश हुए। 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उसी दिन समन जारी होने के बावजूद अभी तक पेश नहीं हुई हैं। यह जांच कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से संबंधित है, जिन पर निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने और भारी कर चोरी करने का आरोप है।