मकल की टीम ने आधे घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि घटना करीब सात बजे की है। आग लगने का सही कारण तो जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा।
बृहस्पतिवार सवेरे आनंद विहार से पूर्णिया जा रही पूर्णिया स्पेशल की लगेज बोगी में आग लग गई। इससे भारी नुकसान हुआ है। यात्रियों का लगेज भी जलने की जानकारी मिली है। घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन पर खड़ी थी तभी अचानक पहले उससे धुआं उठाना शुरू हो गया और कुछ ही क्षणों में आग की लपटें ट्रेन से बाहर निकालने लगीं। हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आधे घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि घटना करीब सात बजे की है। आग लगने का सही कारण तो जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। इसमें यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। दूसरी बोगी को जोड़कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal