महंगाई एक्सप्रेस पर सवार मेट्रो, यात्रियों ने कोसा: कसा तंज

मेट्रो का किराया देखकर लगा जैसे टिकट नहीं, लोन की ईएमआई भरनी है! सोमवार सुबह एक गुस्साए यात्री का यह तंज सोशल मीडिया पर छा गया। कई यात्रियों ने इसे सराहा और अधिकतर से इसे अपनी पोस्ट पर साझा किया। किराया बढ़ोत्तरी से नाराज दफ्तर जाने वाले कामकाजी लोगों और कॉलेज के छात्रों की नाराजगी साफ नजर आई। महंगाई की मार झेल रही जनता ने कहा कि अब मेट्रो में सफर करना भारी पड़ने वाला है।

सोशल मीडिया पर जैसे ही खबर फैली, एक्स पर मीम्स और तानों की बाढ़ आ गई। किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा मेट्रो कार्ड अब ब्लैक कार्ड जैसा हो गया है, जिसे जेब में रखने भर से रुतबा दिखे, तो एक और यूजर ने चुटकी ली कि किराया देखकर लगा कि अब तो मेट्रो से सफर करने पर पासपोर्ट भी लगवाना पड़ेगा।

मेट्रो किराया वृद्धि को कांग्रेस ने जनता की जेब पर बताया डाका
मेट्रो में किराया वृद्धि के फैसले के विरोध में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इसे जनविरोधी और गरीब विरोधी कदम करार देते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार जनता की जरूरतों के बजाय हमेशा उसके खिलाफ फैसले ले रही है। देवेंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली मेट्रो ने 25 अगस्त से किराये में एक से चार रुपये तक की वृद्धि का फैसला उन गरीब और मध्यम वर्गीय यात्रियों पर सीधा बोझ डालेगा जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। ब्यूरो

गुपचुप तरीके से लागू कर दिया किराया
कई यूजर ने मेट्रो प्रबंधन को कहा कि माह के अंतिम सोमवार की सुबह सबसे पहले किराया बढ़ने को लेकर बताया गया और फिर उसी दिन उसे लागू भी कर दिया गया है। कम से कम इसे लागू करने से एक सप्ताह पहले सूचना भी तो देनी चाहिए।

डिब्बे सिर्फ चार…कैसे होगा जनता का उद्धार
एक्स पर एक यूजर ने कहा कि किराया तो बढ़ा दिया, पैसा भी खूब कमा रहे है लेकिन यात्री जानवरों की तरह यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो में रोजाना यात्रियों की संख्या लाखों में है, लेकिन ट्रेन के डिब्बे अब तक सिर्फ चार कैसे, कैसे होगा जनता का उद्धार। एक छात्र ने लिखा क्लास की फीस अलग, मेट्रो का किराया अलग अब तो बंक मारना ही सबसे सस्ता ऑप्शन है। आम राय यही है कि पहले जहां मेट्रो गरीब और अमीर सबकी सवारी कही जाती थी, अब धीरे-धीरे यह सिर्फ अमीरों की सवारी बनती जाएगी।

भाजपा का छात्रों को फ्री मेट्रो पास देने का वादा निकला झूठा : सौरभ भारद्वाज
मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरा है। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव से पहले छात्रों को फ्री मेट्रो पास देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही न सिर्फ यह वादा भुला दिया गया, बल्कि 10 फीसदी किराया बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कदम छात्रों समेत लाखों दिल्लीवासियों पर आर्थिक बोझ डालने वाला है। भारद्वाज ने कहा कि चुनावी संकल्प पत्र में छात्रों को राहत देने का वादा सिर्फ वोट पाने के लिए था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com