पाकिस्तान ने जनता पर फोड़ा महंगाई बम, पेट्रोल-डीजल के दामों में किया भयंकर इजाफा

पाकिस्तान की जनता पर एक बार फिर से महंगाई का बम फूटा है। सरकार ने पेट्रोल और डीजर की कीमतों में भयंकर इजाफा किया है। पड़ोसी मुल्क में 11 रुपये तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Hike in Pakistan) में इजाफा हुआ है। बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 16 जुलाई से लागू हो गई हैं। पाकिस्तान पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। वहां के लोग दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। अगले दो सप्ताह तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी ही रहेंगे।

अब कितनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत
पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, वित्त विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के हवाले से, पेट्रोल की कीमत अब 5.36 रुपये का इजाफा होने के बाद 272.15 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत में 11.37 पाकिस्तानी रुपये बढ़कर 284.35 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले हाल में पाकिस्तान ने दो बार तेल की कीमतों में इजाफा किया था। यानी पिछले कुछ हफ्तों में यह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है।

पाकिस्तान की तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (OGRA) और अन्य संबंधित मंत्रालयों की सलाह पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा (Petrol Diesel price hike) किया गया है।इसके पीछे का कारण अंतरराष्ट्रीय तेल बाजारों में अस्थिरता है। सरकार ने OGRA की सिफारिशों के आधार पर नई कीमतें तय की हैं।

पिछले सप्ताह बढ़ी थी कीमतें
पाकिस्तान सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया था। बीते दो हफ्तों में भी पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। पिछले हफ्ते पेट्रोल की कीमत में 8.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 10.39 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। लगातार हो रही इस बढ़ोतरी ने जनता पर आर्थिक दबाव बढ़ा दिया है।

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असरपेट्रोल का इस्तेमाल पाकिस्तान में मोटरसाइकिल, रिक्शा और छोटी कारों में बड़े पैमाने पर होता है। इसकी कीमत में वृद्धि का सबसे ज्यादा असर निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों पर पड़ता है, जो रोजमर्रा के सफर के लिए पेट्रोल पर निर्भर हैं। पेट्रोल की कीमतों में यह बढ़ोतरी उनकी जेब पर भारी पड़ रही है और उनके दैनिक खर्चों को और बढ़ा रही है।

पाकिस्तानी जनता पर बढ़ता आर्थिक बोझ
पाकिस्तान में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा किसी बड़े झटके से कम नहीं। लगातार बढ़ रही ईंधन की कीमतों ने न केवल परिवहन लागत को बढ़ाया है, बल्कि रोजमर्रा की जरूरतों की कीमतों को भी प्रभावित किया है। पाकिस्तान की जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com