दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला-स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारी-भरकम टैक्स कट और खर्च बिल (Big Beautiful Bill) की फिर से तीखी आलोचना की है।
मस्क ने साफ लफ्जों में कहा कि जो सांसद इस बिल का समर्थन करेंगे, उन्हें अगले साल प्राइमरी चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। मस्क ने इस बिल को पागलपन और विनाशकारी करार दिया और इसे देश के लिए खतरनाक बताया।
शनिवार को जब सीनेट में इस बिल पर चर्चा हो रही थी, मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोमवार को अपनी आलोचना को और तेज करते हुए कहा कि जिन सांसदों ने सरकारी खर्च कम करने का वादा किया था, लेकिन इस बिल का साथ दिया, उन्हें शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए।
नई पार्टी की बनाएंगे मस्क?
मस्क ने गुस्से में कहा, “ऐसे सांसदों को अगले साल प्राइमरी में हार मिलेगी, चाहे मुझे इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ना पड़े।”
उन्होंने इस बिल को इतना खर्चीला बताया कि इसे “पोर्की पिग पार्टी” का बिल करार दिया। इस शब्द का इस्तेमाल फिजूलखर्ची के लिए किया जाता है। मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत पर जोर देते हुए लिखा, “अब वक्त आ गया है कि एक ऐसी पार्टी बने जो वाकई में जनता की फिक्र करे।”
मस्क का ये गुस्सा ट्रंप के साथ उनके रिश्तों में खटास की झलक है। मस्क ने ट्रंप के प्रेसिडेंशियल चुनाव के लिए करीब 30 करोड़ डॉलर खर्च किए थे और वो ट्रंप प्रशासन के विवादित डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के अगुआ भी थे। इस विभाग में मस्क सरकारी खर्चों में कटौती का जिम्मा संभाल रहे थे।
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में तकरार
मस्क का कहना है कि ये बिल राष्ट्रीय कर्ज को और बढ़ाएगा और DOGE के जरिए की गई उनकी सारी बचत पर पानी फेर देगा। हालांकि, ये साफ नहीं है कि मस्क की बातों का अमेरिकी कांग्रेस पर कितना असर होगा या बिल पास होने की राह में कितनी रुकावट आएगी। लेकिन रिपब्लिकन पार्टी को डर है कि मस्क और ट्रंप की ये तकरार 2026 के मध्यावधि चुनाव में उनकी बहुमत की राह में रोड़ा बन सकती है।