प्रसिद्ध गायिका सबिता चौधरी का गुरुवार को उनके आवास पर निधन हो गया. वह पिछले पांच महीनों से कैंसर से पीड़ित थीं.
सबिता दिवंगत गीतकार सालिल चौधरी की पत्नी थीं. सबिता को जनवरी में फेफड़ों व थाइरॉइड के कैंसर की पुष्टि हुई थी.
भारतीय संगीत की सबसे महान प्रतिभाओं में शामिल रहे सालिल के साथ शादी के बंधन में बंधी सबिता चौधरी ने गायन के क्षेत्र में खुद की एक गहरी छाप छोड़ी. दशकों तक लोगों पर इनके कई बांग्ला गीतों का जादू छाया रहा.
दो मिनट के ट्रेलर में 5 सेक्स सीन, 5 किसिंग सीन, 5 गंदी बातें और न जाने क्या क्या…
उन्होंने कई हिंदी व बांग्ला फिल्मों के लिए पाश्र्व गायिका के तौर पर गीत गाए. इनके कुछ प्रसिद्ध बंगाली गीतों में ‘ओइ झिलमिल झावर बॉनी’, ‘जारे जा जा मोनो पाकी’ आदि शामिल हैं.
अभी-अभी: आई ये बुरी खबर आमिर खान को हो गई ये बड़ी बीमारी, अब नहीं…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया – प्रख्यात गायिका सबिता चौधरी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी संवेदना उनके परिवार, मित्रों तथा प्रशंसकों के साथ हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal