सौरव गांगुली ने भारत-पाक क्रिकेट संबंध तोड़ने की कही बात

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पूरी तरह तोड़ने का आह्वान किया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। सौरव गांगुली ने बार-बार हो रहे आतंकवादी हमलों के जवाब में कड़ी कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता का भी हवाला दिया।

कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए सौरव गांगुली ने बिना लाग-लपेट के कहा, 100 प्रतिशत, ऐसा किया जाना चाहिए। सख्त कार्रवाई जरूरी है। यह कोई मजाक नहीं है कि ऐसी चीजें हर साल होती हैं। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

ICC इवेंट में होता आमना-सामना

बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही भिड़ते रहे हैं, जैसे टी-20 और 50 ओवर के विश्व कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा आयोजित एशिया कप प्रतियोगिताएं।

नहीं हुई दोनों देशों के बीच कोई सीरीज

गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता के बावजूद साल 2012-13 के बाद से किसी द्विपक्षीय सीरीज में एक-दूसरे से नहीं भिड़े हैं। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

हाइब्रिड मॉडल पर हुई चैंपियंस ट्रॉफी

हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और इसके बजाय हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट की थी, जिसमें भारत के मैचों को दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com