कालाष्टमी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान

पंचांग के अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कालाष्टमी (Kalashtami 2024) का पर्व मनाया जाता है। इस दिन जातक व्रत भी करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस शुभ तिथि पर भगवान काल भैरव की उपासना करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन श्रद्धा अनुसार दान करने का भी विशेष महत्व है।

कालाष्टमी का पर्व भगवान काल भैरव को समर्पित है। पंचांग के अनुसार, पौष माह में कालाष्टमी 22 दिसंबर (Kalashtami 2024 Date) को मनाई जाएगी। इस शुभ तिथि पर भगवान काल भैरव की उपासना रात्रि में करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि कालाष्टमी का व्रत सच्चे मन से करने से इंसान को सभी तरह के के संकटों से मुक्ति मिलती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। अगर आप धन लाभ के योग चाहते हैं, तो कालाष्टमी के दिन राशि अनुसार दान करें। माना जाता है कि दान करने से इंसान को जीवन में अन्न और धन की कमी नहीं होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कालाष्टमी पर किस राशि के जातक को किस चीज का दान करना कल्याणकारी माना जाता है।

कालाष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त (Kalashtami 2024 Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 22 दिसंबर को दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 23 दिसंबर को शाम 05 बजकर 07 मिनट होगा। ऐसे में 22 दिसंबर को वर्ष 2024 की अंतिम कालाष्टमी मनाई जाएगी।

राशि अनुसार दान करें
मेष राशि के जातक कालाष्टमी के दिन लाल मिर्च, मसूर दाल और गुड़ का दान करें। इससे काल भैरव देव की कृपा प्राप्त होगी।
वृषभ राशि के जातक कालाष्टमी के दिन चीनी, नमक, मैदा चीजों का दान करें। इससे पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।
मिथुन राशि के जातक कालाष्टमी के दिन हरी सब्जियां, हरे रंग का मौसमी फल का दान करें। इससे सभी विघ्न दूर होंगे।
कर्क राशि के जातक कालाष्टमी के दिन चावल, चीनी, दूध आदि चीजों का दान करें। इससे भगवान काल भैरव प्रसन्न होंगे।
कन्या राशि के जातक कालाष्टमी के दिन विवाहित महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां दान में दें। इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा।
तुला राशि के जातक कालाष्टमी के दिन अन्न का दान करें। इससे सभी संकट दूर होंगे।
धनु राशि के जातक कालाष्टमी के दिन पीले रंग के फल का दान करें। इससे देव बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है।
मकर राशि के जातक को कालाष्टमी के दिन के वस्त्र का करें। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
कुंभ राशि के जातक काल भैरव देव की कृपा पाने के लिए चमड़े के जूते और चप्पल का दान करें।
मीन राशि के जातक काल भैरव देव को प्रसन्न करने हेतु पीले रंग की मिठाई प्रसाद में अर्पित करें। इसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com