नई दिल्ली की बदलेगी सूरत: एनडीएमसी में बनेंगी वर्ल्ड क्लास सड़कें

राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली जिले की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। सीआरआरआई के सहयोग से एनडीएमसी निर्माण और मरम्मत की प्रक्रियाओं में सुधार करेगी।

नई दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। दरअसल एनडीएमसी ने नई दिल्ली को वर्ष 2047 तक विकसित करने के लिए सर्वप्रथम सड़कों के मामले में नई पहल की है।

एनडी की सड़कों के रखरखाव में गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने और बेहतर तकनीकी मार्गदर्शन के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) का सहयोग लेगी।

उसके साथ होने वाले समझौते के तहत सड़क निर्माण और मरम्मत की प्रक्रियाओं में सुधार किया जाएगा। इस तरह नई दिल्ली की सड़कों की गुणवत्ता और दीर्घकालिक स्थिरता में बढ़ोतरी होगी।

एनडीएमसी के अनुसार, सीआरआरआई के साथ समझौते का मुख्य उद्देश्य सड़कों के रखरखाव कार्यों में उच्च गुणवत्ता और मानक को सुनिश्चित करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com