लखनऊ. प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए योगी सरकार ने बुधवार को एक बार फिर 67 आईपीएस के ट्रांसफर किए हैं। ये 6वीं लिस्ट है। बता दें, अब तक कुल 227 आईपीएस अफसर इधर से उधर किए जा चुके हैं।
किसे, कहां मिली तैनाती?
– एडीजी एसएन रावत पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड को लखनऊ से इलाहाबाद जोन का एडीजी बनाया गया है।
– रमित शर्मा आईजी टेक्नीकल, लखनऊ को आईजी इलाहाबाद जोन बनाया गया है।
– जेके शुक्ला को एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ से एसएसपी झांसी बनाया गया।
– डीजीपी ऑफिस से अटैच आनंद कुलकर्णी, को एसएसपी इलाहबाद बनाया गया।– दिनेश कुमार पी. एसपी, मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक से अटैच थे, इन्हें एसपी झांसी बनाया गया है।
– सलमान ताज पाटिल भी डीजीपी ऑफिस से अटैच थे, इन्हें एसपी ललितपुर बनाया गया है।
– राकेश प्रकाश सिंह एसपी लोकल इंटेलिजेंस, लखनऊ को एसपी महाराजगंज बनाया गया है।
– महेंद्र यादव, जो डीजीपी ऑफिस से अटैच थे, उन्हें सेनानायक, सशत्र पुलिस ट्रेनिंग स्कूल चुनार भेजा गया है।
– मो. इमरान भी डीजीपी ऑफिस से अटैच थे, इन्हें एसपी, आईटेक्स, लखनऊ बनाया गया है।
– हीरालाल भी डीजीपी ऑफिस से अटैच थे, इन्हें एसपी, क्षेत्रीय अभिसूचना, कानपुर बनाया गया है।
– रमित शर्मा आईजी टेक्नीकल, लखनऊ को आईजी इलाहाबाद जोन बनाया गया है।
– जेके शुक्ला को एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ से एसएसपी झांसी बनाया गया।
– डीजीपी ऑफिस से अटैच आनंद कुलकर्णी, को एसएसपी इलाहबाद बनाया गया।– दिनेश कुमार पी. एसपी, मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक से अटैच थे, इन्हें एसपी झांसी बनाया गया है।
– सलमान ताज पाटिल भी डीजीपी ऑफिस से अटैच थे, इन्हें एसपी ललितपुर बनाया गया है।
– राकेश प्रकाश सिंह एसपी लोकल इंटेलिजेंस, लखनऊ को एसपी महाराजगंज बनाया गया है।
– महेंद्र यादव, जो डीजीपी ऑफिस से अटैच थे, उन्हें सेनानायक, सशत्र पुलिस ट्रेनिंग स्कूल चुनार भेजा गया है।
– मो. इमरान भी डीजीपी ऑफिस से अटैच थे, इन्हें एसपी, आईटेक्स, लखनऊ बनाया गया है।
– हीरालाल भी डीजीपी ऑफिस से अटैच थे, इन्हें एसपी, क्षेत्रीय अभिसूचना, कानपुर बनाया गया है।