2024 में इन तकनीकों पर होगी नजर

डिजिटल बदलावों की कोई सीमारेखा नहीं है, यह सतत परिवर्तन की प्रक्रिया है। इस श्रृंखला में 2024 में भी कुछ बड़े तकनीकी नवाचार लोगों के जीवन को प्रभावित करने जा रहे हैं। मशीन इंटेलीजेंस तेजी से रियल और वर्चुअल के अंतराल को मिटा रहा है तो वहीं इंटरनेट की दुनिया में परिवर्तन पहले से ही हमें प्रभावित करने लगा है। जानते हैं कुछ ऐसे ही टेक ट्रेंड्स पर जो आने वाले महीनों में चर्चा के केंद्र में होंगे….

पर्सनल डिवाइस की ताकत

एआइ की हमारे जीवन में बढ़ती दखल के साथ अब स्मार्टफोन, पीसी, वाहन और आइओटी डिवाइसेज में भी मल्टी मोडल जेनरेटिव एआइ माडल का अनुप्रयोग बढ़ने जा रहा है। ह्यूमेन एआइ पिन इसका एक बेहतर उदाहरण है, जिससे यूजर की हथेली पर स्क्रीन के जरिये मैसेजिंग, कालिंग और ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं। क्लाउड से बाहर एआइ की हार्डवेयर में पहुंच कई नए तरह के नवाचारों की नींव तैयार कर सकता है।

एआई असिस्टेंट

स्मार्टफोन में एआइ की क्षमताओं के जुड़ जाने से पर्सनल एआइ असिस्टेंट एक अभिन्न सहयोगी की तरह काम करने लगेगा, जो हमारे दैनिक जीवन से प्राप्त अनुभव के आधार पर सहयोग करेगा। आन-डिवाइस एआइ असिस्टेंट सामान्य प्रतिक्रिया ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत और सूचनात्मक प्रतिक्रिया भी देगा। एलएलएम और विजुअल माडल अब हेल्थ, लोकेशन, हाइपर लोकल इन्फार्मेशन जैसे सेंसर डाटा का प्रयोग कर सार्थक कंटेंट उपलब्ध कराएंगे।

फोल्डेबल फोन की बढ़ेगी लोकप्रियता

फोल्डेबल फोन नया नहीं है, लेकिन इसके ब्रांड बहुत सीमित रहे हैं। नए साल में यूजर्स के पास फोल्डेबल फोन के लिए निस्संदेह अनेक विकल्प होंगे यानी स्मार्टफोन ब्रांड पोर्टफोलियो में फोल्डेबल माडल की संख्या आने वाले साल में बढ़ेगी। इसमें रोलेबल स्क्रीन जैसे कुछ आकर्षक फीचर जुड़ेंगे। फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के लिए प्लास्टिक ओएलईडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन यू सेप में स्मार्टवाच की तरह इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

मिक्स्ड रियलिटी से बदेलगी दुनिया

नए वर्ष में मिक्स्ड रियिलटी (एमएआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) जैसी तकनीकें कंज्यूमर प्रोडक्ट का तेजी से हिस्सा बनेंगी। मेटा के क्वेस्ट 3 और रे बैन मेटा जैसे उत्पाद इसकी शुरुआत भर हैं। एक्सआर अनुभव बेहतर बनाने और इसके विस्तार में जेनरेटिव एआइ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। साथ ही नए टूल से वर्चअुल एंगेजमेंट अधिक आकर्षक बनेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com