सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान हर साल अपना जन्मदिन पनवेल वाले फार्म हाउस पर सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस बार भाई जान ने अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ बहन अर्पिता खान के घर पर सेलिब्रेट किया।
भांजी के साथ काटा केक
सलमान खान के परिवार के लिए 27 दिसंबर बेहद खास होता है। इस दिन न सिर्फ भाईजान का जन्मदिन होता है बल्कि उनकी भांजी आयत खान का भी जन्मदिन है। ऐसे में सलमान खान ने भांजी के साथ अपने बर्थडे का केक काटा। सलमान मामू जहां 58 साल के हुए तो वहीं उनकी भांजी 4 साल की हो गई हैं। इस मौके पर एक्टर का पूरा परिवार शामिल हुआ।
कट किया थ्री-टियर केक
सलमान खान और आयत ने मिलकर थ्री-टियर केक कट किया। वीडियो में देख सकते हैं कि आसपास लोग खड़े होकर तालियां बजा रहाे हैं। वीडियो में अरबाज खान और उनके बेटे अरहान भी नजर आ रहे हैं। इस मौके पर भाईजान ने ब्लैक शर्ट और मैचिंग जैकेट में नजर आए।
ये स्टार्स आए नजर
सलमान खान का बर्थडे हो और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर न हो ऐसा हो नहीं सकता। इस बार भी यूलिया बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा रही। इसके अलावा अरबाज खान, अरहान खान, हेलन, अलवीरा, आयुष शर्मा, अर्पिता खान और बॉबी देओल भी नजर आए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
