Redmi ने हाल ही में Redmi 13C को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10000 रुपये से कम है। इसके साथ अमेजन ने इसके पूर्ववर्ती यानी Redmi 12C पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। बता दें कि इस डिवाइस की कीमत भी 10 हजार रुपये से कम है। हम जिस वेरिएंट की बात कर रहे हैं, वो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल है।
अब फीचर्स की बात करें इसमें 5000mAh की बैटरी, 11GB एक्सपेंडेबल रैम और 50MP का कैमरा मिलता है। आज हम आपको बताएंगे कि आपको इस फोन पर कौन से बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Redmi 12C की कीमत और ऑफर्स
- Redmi 12C की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत अमेजन पर 9,299 रुपये है।
- इस फोन आपको EMI ऑप्शन मिलता है , जिसकी शुरुआत केवल 451 रुपये से होती है।
- इसके अलावा इस फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलते हैं, जिसके तहत आप इस फोन 8,800 रुपये तक बचा सकते हैं।
- हालांकि ये ऑफर्स आपके फोन की स्थिति और ब्रांड पर निर्भर करता है।
Redmi 12C के स्पेसिफिकेशंस
- इस फोन में आपको 6.71 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसे 500ppi की पिक्सेल डेंसिटी के साथ पेश किया गया है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है, जिसे, 6GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
- जहां तक कैमरे का सवाल है, इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल 5 MP का फ्रंट कैमरा है।
- इस फोन को तीन कलर ऑप्शन -लैवेंडर, मिंट ग्रीन और सी ब्लू और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है।