Noise ने पेश की राउंड डायल डिजाइन वाली ब्लूटुथ कॉलिंग स्मार्टवॉच

 नॉइस की स्मार्टवॉच को खूब पसंद किया जाता है। एक नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइस ने अपने यूजर्स के लिए एक नई ब्लूटुथ कॉलिंग वॉच लॉन्च की है।

इस वॉच को NoiseFit Endeavour नाम से पेश किया गया है। स्मार्टवॉच फंग्शनल क्राउन और पुश बटन के साथ आती है। इसके अलावा, वॉच एंड्रॉइड और आईओएस के साथ कम्पैटिबल है।

आइए जल्दी से वॉच (NoiseFit Endeavour) के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डाल लें-

  • NoiseFit Endeavour स्मार्टवॉच को कंपनी ने 1.46 इंच के एमोलेड स्क्रीन और 600 nits ब्राइटनेस के साथ पेश किया है।
  • नॉइस की नई स्मार्चवॉच में 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस की सुविधा भी मिलती है।
  • NoiseFit Endeavour स्मार्टवॉच ब्लूटुथ कॉलिंग और क्विक पेयरिंग की सुविधा के साथ आती है।
  • नॉइस की इस वॉच में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रैस मैनेजमेंट, फीमेल साइकल ट्रैकर, Emergency SOS की सुविधा है।
  • NoiseFit Endeavour को 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ लाया गया है।
  • NoiseFit Endeavour वॉटर और डस्ट से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है।
  • वॉच में वेदर अपडेट्स, रिमांडर, अलार्म, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक और कैलकुलेटर की सुविधा मिलती है।

NoiseFit Endeavour की कीमत

NoiseFit Endeavour स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो स्मार्टवॉच को 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वॉच को नॉइज की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकेंगे।

वॉच की खरीदारी 5 दिसबंर दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी। वॉच को पांच कलर ऑप्शन Camo Black, Jet Black, Vintage Brown, Teal Blue और Fiery Orange में खरीद सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com