दरअसल आजकल लोगों के पास फोन कॉल आ रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है। संचार विभाग ने कहा है कि इस तरह के कॉल फर्जी हैं और ऐसे कॉल की आड़ में लोगों से पैसे ऐंठे जा सकते हैं।
यदि आप भी एक मोबाइल यूजर हैं तो आपके लिए दूरसंचार विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी है। दूरसंचार विभाग ने देश के तमाम मोबाइल यूजर्स को एक अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में फर्जी कॉल को लेकर लोगों को सचेत किया गया है।
दरअसल आजकल लोगों के पास फोन कॉल आ रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है। संचार विभाग ने कहा है कि इस तरह के कॉल फर्जी हैं और ऐसे कॉल की आड़ में लोगों से पैसे ऐंठे जा सकते हैं।
दूरसंचार ने कही ये बातें
- दूरसंचार विभाग कभी भी किसी भी नागरिक के नंबर बंद होने को लेकर कॉल नहीं करता है।
- नागरिकों को अलर्ट किया जाता है कि वे किसी के साथ भी फोन कॉल पर अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें।
- अपनी टेलीकॉम कंपनी को इस तरह के कॉल के बारे में जरूर जानकारी दें और शिकायत करें।
- इस तरह के कॉल फ्रॉड हो सकते हैं और ठग आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।
- यदि कोई घटना आपके साथ हो जाती है तो नेशनल क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत करें।
- यदि आपसे यह कहता है कि आपका नंबर बंद होने वाला है और इसे चालू रखने के लिए ओटीपी बताएं तो फोन को तुरंत कट कर दें।