तमिलनाडु से दो बड़ी बड़ी खबर आ रही हैं। पहला मामला राजभवन से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, चेन्नई में बुधवार को राजभवन के बाहर पेट्रोल बम फेंका गया। गिंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। दूसरी ओर तमिलनाडु सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली की सौगात दी है। सरकार ने इस साल एक जुलाई से राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों के लिए डीए (महंगाई भत्ता) में 4% वृद्धि की घोषणा की है।