आपकी पार्टनर आपसे कितना प्यार करती है, ये हरकतें खोल देंगी राज

आज के इस बेवफा ज़माने में सच्चा प्यार मिलना मुश्किल होता है वो तो सिर्फ किस्मत वालों को मिलता है। सिर्फ़ आई लव यू बोलने और गिफ्ट देने की आदत से ही ये नहीं पता चलता कि पति-पत्नी में कितना प्यार है, बल्कि कई बार कुछ आदतें भी कपल के प्यार की कहानी बयां कर देती है।

रोमांटिक रिश्ते का सबूत:

# अगर पति पत्‍नी दोनों एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सोते हैं लेकिन उनकी पीठ से से पीठ छूती रहती हैं तो यह दोनों के बीच सुरक्षा और सहजता की भावना को स्‍पष्‍ट करता है। 

# आदमी औरत को अपनी बाहों में ले लेता है या औरत आदमी को इस पोजीशन में सोना एक-दूसरे के लिए सुरक्षा की भावना को दर्शाता है। 

# पैर से पैर लिपटा के सोने वाली पोजीशन इस बात की प्रतीक है कि आप एक दूसरे को बेहद प्‍यार भी करते हैं और नजदीक भी रहना चाहते है पर एक दूसरे के आराम का पूरा ख्‍याल भी रखना चाहते हैं। 

# लिपटकर सोने का मतलब है कि वे सोते समय भी एक दूसरे से अलग नहीं होना चाहते और उनकी दुनिया में किसी और के लिए कोई जगह नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com