उत्तराखंड के कई इलाकों में शीत लहर की चेतावनी के बीच हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट किया गया है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पहाड़ी इलाकों में पाला मुश्किलें पैदा कर सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 21 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी।
शीत लहर, पाला और मैदानी जिलों में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने 21 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शीत लहर में सर्द हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं। कोहरे के कारण वाहन चालकों को मुश्किलें हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सड़क, रेल और हवाई यातायात कोहरे का असर पड़ सकता है। हवाई अड्डों पर कम दृश्यता के कारण लैंडिंग और टेक ऑफ में समस्या आ सकती है। वहीं सड़कों पर कम दृश्यता के कारण हादसों का भय रहेगा। पाले से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
कहां कितना तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 19.2 3.8
पंतनगर 20.8 3.2
मुक्तेश्वर 7.5 -0.3
नई टिहरी 11.0 0.9
पिथौरागढ़ 15.1 0.9
नैनीताल 11.3 2.0
मसूरी 10.7 0.9
जौलीग्रांट 18.8 2.8
खटीमा 23.0 6.5
रानीचौरी 10.3 -2.4