नई दिल्ली. शुंगलू रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विरोधी दलों पर हमला बोला है. दिए बयान में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनकी छोटी चीजों चीजों जैसे स्वेटर और चप्पल पर ध्यान दिया जाता है, बीजेपी को लेकर ऐसा नहीं होता.
बड़ी ख़बर: यूपी के बड़े बीजेपी नेता पर हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, खेमे में मचा हड़कंम…बता दे कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार जोरो पर है. राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल ने चुनावी रैली को सम्बोधित कर कहा, विरोधी दल को भ्रष्टाचार नहीं दिखता है, वे बीएस मेरे पीछे पड़ जाते है कि मैंने क्या स्वेटर और चप्पल पहनी है. आम आदमी पार्टी ने सत्ता, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में माफियागिरी को खत्म किया इसलिए विपक्षी दल और बिज़नेस घराने हमारे पीछे पड़े है.
कानून का पालन करने वालों को डरने की जरूरत नहीं
उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फर्जी आरोप लगाए जाने के कारण जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. बता दे कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में अरविन्द केजरीवाल सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए थे, जिसके अनुसार प्रशासनिक निर्णयों में संविधान और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है.