नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp, Instagram और Facebook कल यानी सोमवार देर रात अचानक डाउन हो गया है। इसकी वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत ही नहीं, दुनियाभर में Facebook, WhatsApp और Instagram से यूजर्स परेशान रहे। हालांकि भारत में Whatsapp, Facebook और Instagram के डाउन होने के बाद मेड इन इंडिया koo ऐप की डिमांड बढ़ गई। लोग तेजी से koo ऐप से जुड़ने लगे। और Facebook के डाउन होने पर मजेदार मीम्स बनाए। Koo ऐप के अलावा बाकी दिग्गज टेक कंपनियों की तरफ से WhatsApp और instagram के खूब मीम्म बनाये गये।
बता दें कि Facebook, Instagram और Facebook का आउटेज भारतीय समयानुसार सोमवार रात करीब 9 बजे शुरू हुआ, जो मंगलवार सुबह 4 बजे तक जारी रहा। इस दौरान बहुत से यूजर्स ने Koo ऐप पर Facebook डाउन होने पर खूब सारे मीम्स बनाए। WhatsApp और Instagram दोनों ही Facebook की सहायक कंपनियां हैं। दोनों एक ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करती हैं।
https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=955b42a2-380e-4415-b9c2-4ab4eb29710e
https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=4381f033-6e83-40f0-9bde-282c2a6d2496
https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=4fffbf78-0a41-47c4-8d1b-54942952d5df
https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=19741b67-5fbe-4887-bac7-22f71a0385d7
Facebook के आउटेज के बाद बताया गया था कि ‘सॉरी कुछ गड़बड़ी हुई है। हम इसपर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मैसेज से ऐसा लगा कि कोई Domain Name System (DNS) में गड़बड़ी आई थी। उसने डेटा सेंटर के बीच में नेटवर्क ट्रैफिक को कोऑर्डिनेट (Coordinate) करने वाले राउटर पर उसने कन्फिगरनेशन में कुछ बदलाव किए थे, जिसके बाद राउटर में कुछ गड़बड़ी आई थी। Facebook, Instagram और WhatsApp तीनों ही प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटों तक डाउन रहे थे। इसे अब तक का सबसे लंबा आउटेज माना जा रहा है।