प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मोबाइल फोन अगले चुनाव का सबसे बड़ा हथियार होंगे. पीएम मोदी ने अपने सांसदों को हिदायत दी कि वो मोबाइल पर व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए जनता से लगातार संवाद करें.
मोदी उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छ्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा समेत बाकि राज्यों के बीजेपी सांसदों के साथ राज्यवार बैठक कर रहे हैं.
बैठकों के अंतिम पड़ाव में पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश और छ्त्तीसगढ़ के बाद कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, झारखंड और तमिलनाडु के सांसदों के साथ बैठक की. बीजेपी सांसदों के साथ अपनी बैठकों के दौर में मोदी की यह पांचवीं बैठक थी.
बड़ी खबर: जिसके पास नहीं है पैन कार्ड वो नहीं खरीद पाएंगे सोना
मोदी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता से जुड़ने का सबसे कारगर जरिया मोबाइल फोन ही होगा. सांसदों को अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप के जरिए जनता के साथ संवाद रखना पड़ेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal