लेट हुए अधिकारी तो दो दिन के लिए किया निलंबित
CM योगी ने कहा नकल रोकने के लिए ऐसा प्रयास करें कि सबको सबक मिले
खतौली थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराइए। ड्यूटी पर मौजूद दरोगा ने युवती को गाड़ी से खतौली भिजवाने की बात भी कही। दौरे पर निकले इंस्पेक्टर सुभाष सिंह से भी फोन पर छात्रा ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह तहरीर लिखकर दे जाए। इस पर छात्रा तहरीर लिखकर मुंशी को देकर चली गई। बाद में वही छात्रा अपने स्टाफ के साथ जीप से थाने पहुंची। इस बार छात्रा को सीओ की वर्दी में देख थाने में हड़कंप मच गया।
सीओ ने इंस्पेक्टर सुभाष सिंह को बताया कि वह टेस्टिंग रिपोर्ट लेने आई थीं। थाने में दरोगा और मुंशी का व्यवहार ठीक नहीं रहा है। बाद में सीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने रिपोर्ट को गोपनीय बताया। इंस्पेक्टर सुभाष सिंह का कहना है कि दरोगा-मुंशी के व्यवहार के लिए उन्होंने सीओ से माफी मांग ली है। घटना को चोरी में दर्ज कर लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
सहारनपुर जिले की नकुड़ सीओ वंदना शर्मा शुक्रवार दोपहर तीन बजे मंसूरपुर थाने पहुंचीं। थाने में उस वक्त मौजूद एक दरोगा और वायरलेस सेट पर बैठे मुंशी से युवती ने कहा कि वह इंजीनियरिंग की छात्रा है। वह उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस से सहारनपुर जा रही थीं। बस में सफर करते समय उसे नींद आ गई।