Fire-boltt की शानदार स्मार्टवॉच Fire-boltt 360 भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में रोटेटिंग मैन्यू, हार्ट रेट-ब्लड प्रेशर ट्रैकर और 2,000 से अधिक इन-बिल्ट गेम दिए गए हैं। इसके अलावा वॉच में यूजर्स को SpO2 मॉनिटर मिलेगा, जो रियल टाइम में ब्लड ऑक्सीजन लैवल की जानकारी देता है। आइए जानते हैं फायर-बोल्ट 360 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Fire-boltt 360 की स्पेसिफिकेशन
फायर-बोल्ट 360 में SPO2 मॉनीटर है। यह यूजर के ब्लड ऑक्सीजन लैवल की जानकारी देता है। इसके अलावा, इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनीटर और ब्लड प्रेशर ट्रैकर भी है। कई खूबियों और विशिष्टताओं से लैस, इस स्मार्टवॉच में मेडिटेटिव ब्रीदिंग फीचर भी जोड़ा गया है। यह फीचर यूजर को श्वसन व्यायाम करने के लिए प्रेरित करता है। इससे तनाव से छुटकारा मिलने के साथ मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। इस स्मार्टवॉच में रोटेटिंग यूआई इंटरफेस है। इसकी सहायता से मोड्स, फोल्डर्स और ऍप्स के बीच आसानी से टॉगल किया जा सकता है।
Fire-boltt 360 की बॉडी और बैटरी
फायर-बोल्ट 360 स्मार्टवॉच में हाइ डेफिनेशन लार्ज स्क्रीन और टिकाऊ मैटल का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टवॉच पावरफुल बैटरी से लैस है, जो सिंगल चार्ज में कम-से-कम 8 दिनों तक चलती है, बेशक इस दौरान इसे लगातार इस्तेमाल भी किया जाता रहे। इसके अलावा स्मार्टवॉच में अनेक प्रकार के वॉच फेस और स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
Fire-boltt 360 की कीमत
Fire-boltt 360 स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
बता दें कि कंपनी ने बोल्ट 360 से पहले Fire-Boltt Beast स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये रखी है। Beast स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का फुल टच एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में Meditative Breathing फीचर के साथ-साथ फिटनेस ट्रैकिंग सिस्टम, स्लीप ट्रैकिंग और मल्टीपल स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिलेगा।
Fire-Boltt Beast स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 8 दिन का बैकअप और पावर स्टैंड बाय मोड में 15 दिन का बैकअप देती है। वहीं, इस वॉच को IP67 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर-प्रूफ है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल तक मिलेगा।