बॉलीवुड में ये चर्चा जोरों पर है कि सुपरस्टार शाहरुख खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान साथ काम कर रहें हैं या नहीं. जब से शाहरुख आमिर के बर्थडे पर उनके घर गए थे तब से ही दोनों के साथ फिल्म करने की अफवाहें जोरों पर हैं.

शाहरुख खान से जब ये सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि मैं और आमिर जब भी मिलते हैं तो काम के बारे में चर्चा नहीं करते हैं.
दरअसल शाहरुख ने नेटफ्लिक्स की टीम के साथ अपनी और आमिर की एक तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद इन अफवाहों को बल मिला कि ये दोनों सितारें साथ काम कर सकते हैं. शाहरूख 14 मार्च को आमिर के 52वें जन्मदिन पर उनके घर गए थे.
जब शाहरुख से संभावित तौर पर साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम काम पर बात नहीं करते हैं. हमनें सालों से काम के बारे में बातचीत नहीं की है. वह और मैं शहर में हैं.
कपिल शर्मा ने ‘गुत्थी’ को जमकर दी गालियां, शो छोड़ने की तैयारी में सुनील ग्रोवर!
पिछले दो-तीन सालों वषरें से वह घर आते हैं लेकिन हमने काम के बारे में बात नहीं की.’’ ‘‘रईस’’ के अभिनेता ने कहा कि वह आमिर के जन्मदिन पर उनके साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal