पहले दिन 4885 स्‍टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दोनों पालियों में कई परीक्षा केंद्रों में अराजकता व अफरातफरी का माहौल रहा। कक्ष निरीक्षकों की कमी से परीक्षा केंद्र जूझते रहे। कहीं पर समुचित प्रकाश व्यवस्था का अभाव था तो, कहीं पर नियमों को दरकिनार करते हुए विषय विशेषज्ञ परीक्षा ड्यूटी करते मिले। 
हाल यह रहा कि समुचित पेयजल के इंतजाम भी कई केंद्रों पर नहीं थे। पहले दिन प्रथम पाली में 4885 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा छोड़ दी। कुल नामांकित 52246 परीक्षार्थियों में से 47381 ने ही एग्जाम दिया। वाहन की प्रतीक्षा में सचल दस्ता दफ्तर में दिन बिताने को मजबूर रहा।

रुदौली प्रतिनिधि के अनुसार मंडलीय उपशिक्षा निदेशक ने रुदौली के हिंदू इंटर कॉलेज समेत जिले के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्ष निरीक्षकों की संख्या काफी कम रही। हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली, एआईटी इंटर कॉलेज जगनपुर, जन समाज इंटर कॉलेज दिगम्बरपुर, बीएलएसडी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।

कमोवेश ऐसा ही माहौल जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों की रही। पटरंगा प्रतिनिधि के मवई चौराहा से पटरंगा तक की सड़क निर्माणाधीन होने के कारण इस मार्ग पर स्थित दो परीक्षा केन्द्रों सत्य सिंधु प्यारा इंटर कॉलेज और अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज में तकरीबन एक हजार छात्र/छात्राओं को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com