कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। राज्य में दोनों पार्टियां अभी से विधानसभा चुनावों को लेकर मैदान में ताल ठोक रही हैं। वहीं इस बीच भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं।
उन्होंने सांसद सौगत रॉय पर आरोप लगाते हुए कहा कि रॉय कैमरे के सामने टीएमसी नेता होने का दिखावा करते हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। हालांकि सौगत राय ने इस खबर को फर्जी बताते हुए इसे भाजपा के आईटी सेल की करतूत बताया।